इनेलो जिलाध्यक्ष चौधरी ताहिर हुसैन के अथक प्रयासों से नूँह विधानसभा में तेज़ी से हो रहा है पानी निकासी का कार्य

-रविवार को ताहिर हुसैन के साथ सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने कई गांवों में मोटर पंप लगाकर पानी निकासी का कार्य किया शुरू
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | रविवार को इनेलो जिलाध्यक्ष चौधरी ताहिर हुसैन एडवोकेट ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ नूँह विधानसभा के गांव गोलपुरी, भड़ंगाका, बैंसी, सूडाका, आँधाका, मछरौली, टेरकपुर, बाबुपुर, सतपुतियाका , गुंडबास आदि दर्जनभर गांवों का दौरा कर जलमग्न भूमि, कब्रिस्तानों व स्कूलों से पानी निकासी का समाधान कराने के लिए मोटर पंप लगवाने का कार्य करवाया ।
इनेलो जिलाध्यक्ष चौधरी ताहिर हुसैन ने कहा कि उपरोक्त सभी गांवों में सिंचाई विभाग द्वारा मोटर पंप लगवा दिए गए हैं । बहुत जल्द पानी निकासी हो जाएगी । उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कई दर्जन गाँवों की सैंकड़ों एकड़ भूमि, कब्रिस्तान व स्कूल कई महीनों से जलमग्न हैं । आज मोटर पम्प लगवाकर पानी निकासी का इंतज़ाम कर दिया गया है । बहुत जल्द किसानों व ग्रामवासियों को पानी से राहत मिल जाएगी ।
इनेलो नेता चौधरी ताहिर हुसैन ने कहा कि भारी बरसात के कारण किसानों की हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो गई है । कई गांवों में मकान गिर गए हैं और जान माल का भी नुकसान हुआ है । उन्होंने मौके पर ही इस बाबत जिला उपायुक्त अखिल पिलानी से भी फ़ोन पर विस्तारपूर्वक चर्चा की ।
चौधरी ताहिर हुसैन ने हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन से माँग की कि जल्द से जल्द किसानों की बर्बाद हुई फसलों व जान माल के नुकसान की विशेष गिरदावरी कराकर उन्हें पूर्ण मुआवजा दिया जाए और जान माल के नुकसान के लिए आर्थिक मदद की जाए ।
इनेलो नेता ताहिर हुसैन ने कहा कि वे क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को हल कराने के लिए हमेशा प्रयासरत हैं तथा मेवात क्षेत्र की 36 बिरादरी के हर दुख दर्द में 24 घंटे उनके साथ खड़े हैं ।