पुलिस अधीक्षक नूंह ने सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत आईआरबी सैन्टर टूंडलाका में किया पौधारोपण ।

-मौजिज लोगों के साथ मीटिंग कर नशा एवं साइबर अपराध रोकने में मांगा सहयोग ।
-साइबर अपराध में जेल जा चुके अपराधियों की काउंसलिंग कर दिए दिशा निर्देश ।
-तत्पश्चात ट्रैफिक थाना मांडीखेड़ा में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ क्राइम मीटिंग कर उन्हें दिए उचित दिशा निर्देश
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | रविवार को सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नूंह राजेश कुमार, पुन्हाना उपमंडल के टूंडलाका गांव में स्थित आईआरबी कैंप में पहुंचे । उन्होंने वहां पहुंचने पर पौधा-रोपण किया और पौधा-रोपण के बाद उप-मंडल के सरपंचों, पंचों व अन्य गणमान्य लोगों के साथ साइबर ठगी, नशा मुक्त अभियान इत्यादि को लेकर विस्तार पूर्वक बातचीत की । सबसे खास बात यह है कि जो लोग साइबर ठगी में जेल गए थे और अब जमानत पर बाहर आए हैं, उनकी काउंसलिंग की गई। उनमें से कुछ लोग नूंह पुलिस के प्रयास से साइबर अपराध छोड़कर मुख्य धारा से जुड़ चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया चलाने वाले युवाओं से भी कहा कि कोई भी भ्रामक खबरें सोशल मीडिया के माध्यम से ना चलाएं, अफवाहों पर ध्यान ना दें। समाज को जोड़ने वाली खबरों को प्राथमिकता दें ।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि साइबर ठगी के मामले में 50 – 60 युवाओं ने भाग लिया । एसपी बोले 18 – 27 साल के युवाओं ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि अधिकतर जिले के 18 – 27 साल के युवा साइबर ठगी के काम में शामिल हैं और यह जिला हॉटस्पॉट जिलों में शामिल है । जो भी युवाओं को स्किल आती है, उसी क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करें और साइबर ठगी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके उपरांत उन्होंने मांडीखेड़ा गांव में ट्रैफिक थाना में क्राइम मीटिंग ली और कहा कि आने वाले समय में त्यौहारी सीजन शुरू होने वाला है, उसमें कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए क्राइम बैठक ली जा रही है। इस बैठक में जिले के तमाम पुलिस के अधिकारी शामिल रहे । मीटिंग के दौरान मौजूद अधिकारियों/कर्मचारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने, दबंग लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने, यातायात नियमों की शक्ति से पालना कराने, अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नियम-अनुसार कार्रवाई करने, त्योहारी सीजन को मध्येनजर रखते हुए हुए दुरुस्त नाकाबंदी एवं गस्त करने, अपराधियों के साथ शक्ति से पेश आने व उन पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने बारे दिशा निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि वैसे भी समय – समय पर कानून व्यवस्था कायम करने के लिए बैठकों का आयोजन होता रहता है। लेकिन त्यौहारी सीजन की वजह से यह खास है ।
पुलिस कप्तान ने यह भी कहा कि एक ट्रैफिक नियमों को लेकर स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है। दिल्ली मुंबई एक्सप्रैस-वे तथा कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रैस-वे दो मुख्य मार्ग नूँह जिले की सीमा से गुजरते हैं। हादसों में कमी लाई जाए, इसके अलावा जो बच्चे बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाते हैं, उस पर ध्यान दिया जाए और साथ ही पटाखा छोड़ने वाली बुलेट बाइक पर भी नकेल कसी जाएगी । नूँह जिले में सड़क नियमों के साथ – साथ साइबर अपराध तथा नशे के कारोबार पर रोक लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पूरी तरह से फील्ड में उतर चुके हैं । इन कामों में सफलता पाने के लिए उन्होंने इलाके के पंच, सरपंचों, गणमान्य लोगों का सहयोग मांगा है। बड़ी तादाद में सरपंच एवं साइबर अपराध में जमानत पर बाहर आए लोगों ने आईआरबी टूंडलाका में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और पुलिस कप्तान राजेश कुमार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों पर गंभीरता से अमल करने का भरोसा दिलाया। सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत नूंह पुलिस समाज को जोड़ने में भूमिका निभाने वाले काम कर रही है । सरपंच एवं समाज के गणमान्य लोगों ने पुलिस को भरोसा दिलाया है कि वह अपनी तरफ से पुलिस का हर संभव सहयोग करेंगे और साइबर ठगी में कमी लाने के साथ – साथ नशे के कारोबार में कमी लाई जाएगी और यातायात नियमों को मजबूत बनाने के लिए लोगों को समझाया जाएगा ताकि हादसों में कमी लाई जा सके।