जल निकासी के लिए आफताब ने अधिकारियों की ली फिर बैठक 

0

-रविवार को किसान पहुंचे आफताब के पास, विधायक ने बुलाई बैठक ।
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | रविवार को कांग्रेस के नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने अधिकारियों संग फिर बैठक कर जल निकासी सुनिश्चित करने पर बात हुई। 

बता दें कि विधायक आफताब अहमद के पास दर्जनों गांव के किसान पहुंचे और अगली फसल बुआई को लेकर चिंता व्यक्त की।

बैठक में एक्सईएन इरीगेशन मुकुल कथूरिया, हितेश एक्सईएन मैकेनिकल इंजीनियरिंग, जूनियर इंजीनियर आदि दर्जनों गांव के ग्रामीण मौजूद थे।

बता दें कि बीते सोमवार को भी विधायक ने एस ई सहित अन्य इरीगेशन अधिकारियों की बैठक लेकर कोटला झील व अन्य जगहों का दौरा किया था। आज फिर विधायक आफताब अहमद ने अधिकारियों की बैठक बुलाई और कहा कि पूरे जिले में 94 पंप जल निकासी सुनिश्चित करने के लिए लगे हैं कोटला झील के 6000 से 7000 एकड़ भूमि पर दो और पंप शुरू करके 4 पंप कार्यशील करें। 

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि जिला उपायुक्त सहित आला अधिकारियों व विधानसभा में जल निकासी का मुद्दा लगातार उठाया है। जब अधिकारी प्रयास करने का दावा कर रहे हैं तो फिर नतीजे क्यों नहीं आ रहे हैं हालांकि पानी कुदरती रूप से निकल रहा है लेकिन रफ्तार बेहद कम है। 

30 सितंबर की तारीख जो प्रशासन ने दे रखी है जल निकासी सुनिश्चित होती नहीं दिख रही है।

अधिकारी कल फिर जाकर हालातों का जायजा लेकर काम को तेज करेंगे। 

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि सरकार अगर प्रयास कर रही है तो नतीजे क्यों नहीं आ रहे, अगर कोई अधिकारी प्रयास पूरा नहीं कर रहा है तो उसके खिलाफ कारवाई की जाय।

अड़बर, टाई, सालाहेडी, नलहड़, अंधाकी, सुड़ाका, खेड़ला, निजामपुर, कुतुबगड़, छपेड़ा, नंगली, नूंह, मुरादाबाद, बैंसी आदि हर जगह पानी खड़ा है। कल नगर परिषद के अधिकारियों की बैठक लेकर फिर प्रयास किया जाएगा। 

आफताब अहमद ने कहा कि रविवार को भी किसानों का अपनी समस्या लेकर आना दर्शाता है कि वो जल भराव से परेशान हैं। किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिख रही है लेकिन हमारा प्रयास है कि हर हाल में अगली फसल बुआई हो सके। 

बैठक में विधायक आफताब अहमद ने अधिकारियों से कहा कि जल्द प्राथमिकता पर जल निकासी सुनिश्चित करने के प्रयास तेज करें और किसान को अगली फसल के लिए कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े। 

अधिकारियों ने विधायक को आश्वासन दिया कि हर मुमकिन कोशिश की जा रही है और प्रयास और भी तेज किए जाएंगे। किसानों के लिए अगली फसल बुआई को प्रभावित नहीं होने देंगे।

विधायक कल नगर परिषद अधिकारीयों की बैठक लेकर नूंह के जल भराव की स्थिति पर फिर बैठक लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *