सेवा पखवाड़ा के तहत उप-तहसील इंडरी कार्यालय में 22 सितंबर व 26 सितंबर को विशेष कैंप होंगे आयोजित – उपायुक्त अखिल पिलानी

0

– सभी पटवारियों को 22 सितंबर तक रोवर मशीन से कम से कम पांच निशानदेही करने के निर्देश*  
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत उप-तहसील इंडरी कार्यालय में 22 सितंबर व 26 सितंबर को विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि वित्तायुक्त राजस्व एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में विशेष कैंप आयोजित करने बारे निर्देश दिए गए थे। इन्हीं निर्देशों की अनुपालना में 22 व 26 सितंबर को विशेष कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया, ताकि आमजन को राजस्व सेवाओं से जोड़ने तथा उनके लंबित मामलों का शीघ्र निपटान किया जा सके। उन्होंने सभी पटवारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने हलकों में विशेष कैंप की जानकारी मुनादी के माध्यम से ग्रामीणों तक पहुंचाएं और इस कार्रवाई को रोजनामचा में दर्ज करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त, लंबित इंतकालों को उसी दिन तैयार कर फैसले हेतु समक्ष अधिकारी को प्रस्तुत किया जाए ताकि मौके पर ही निर्णय हो सके।   

  उपायुक्त ने कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल औपचारिकता न होकर जनसेवा की भावना से जुड़ा हुआ है। हलका गिरदावर 22 सितंबर तक रोवर मशीन से कम से कम पांच निशानदेही पूर्ण करें। उन्होंने सभी पटवारियों को निर्देशित किया कि वे 26 सितंबर तक अपने प्रत्येक गांव में से कम से कम एक तकसीम भूस्वामियों की आपसी सहमति से जरूर करवाएं।

उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि इन गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य पारदर्शिता बढ़ाना, राजस्व मामलों में अनावश्यक विलंब को समाप्त करना और आम नागरिकों को राहत प्रदान करना है। उन्होंने राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे कैंप के दौरान अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें तथा जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करें।

___________________________________________

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *