डीएवी स्कूल, नूॅंह के तीन विद्यार्थियों को मिली स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप।

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी , दिल्ली के तत्वाधान में डीएवी नेशनल गेम्स,2024-25 आयोजित किए गए, जिसमें सभी डीएवी स्कूलों के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के खेलों में भाग लिया । जिसमें डीएवी स्कूल नूॅंह के छात्रों ने कुश्ती में अपना परचम लहरा कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया। कक्षा 12वीं ,आर्ट्स के मोहम्मद साद ने अंडर-19( 55किलो) में स्वर्ण पदक व 5100 रुपए की स्कॉलरशिप जीती। वहीं दूसरी तरफ अंडर 14 के 32 किलो में सैफान हुसैन कक्षा 6 के विद्यार्थी ने बाजी मारी व स्वर्ण पदक व स्कॉलरशिप के 5100 रुपए जीते। कक्षा 6 के ही अंडर 14 के 32 किलो में अबरार ने भी कुश्ती में रजत पदक व प्रमाण पत्र हासिल कर न केवल अपने माता-पिता का बल्कि स्कूल का भी नाम रोशन किया है। इस खुशी के मौके पर नूॅंह के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार व प्रधानाचार्य बलवंत विश्नोई ने विजेता बच्चों को हार्दिक बधाई दी व बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *