फिरोजपुर झिरका में खेत की पैमाइश के दौरान धमकी और जबरन वसूली का मामला, मुख्य आरोपी नासिर गिरफ्ता

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला के थाना फिरोजपुर झिरका में एक सनसनीखेज मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी नासिर पुत्र इदरीस को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला खेत की पैमाइश के दौरान देशी कट्टे से धमकी देकर 10 हजार रुपये की जबरन वसूली से संबंधित है। जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नासिर की गिरफ्तारी के बाद मामले की गहन जांच जारी है।
डीएसपी पृथ्वी सिंह ने बताया कि पीड़ित मोहम्मद हनीफ पुत्र फजर खां निवासी पाडला शाहपुरी ने थाना प्रबंधक को दी गई शिकायत में बताया कि 18 सितंबर को सुबह करीब 10:30 बजे वह अपने खेत की पैमाइश करवा रहे थे। इस दौरान नासिर ने कथित तौर पर नाजायज देशी कट्टा उनके माथे पर लगाकर जान से मारने की धमकी दी और 10 हजार रुपये की मांग की। डर के कारण हनीफ ने अपने बैंक खाते से नासिर के मोबाइल नंबर पर उक्त राशि ट्रांसफर कर दी। नासिर ने पैसे लेने के बाद भी धमकी दी कि वह बाद में हनीफ को जान से मार देगा। घटना के समय मौके पर जाकिर, दाउद, अय्यूब, और निजर मोहम्मद सहित कई लोग मौजूद थे। हनीफ ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अलताफ हुसैन द्वारा बनाई गई वीडियो फुटेज पेन ड्राइव में प्राप्त की। पीड़ित ने बताया कि नासिर पहले भी उनके साथ झगड़ा कर चुका है, जिसका मामला अदालत में विचाराधीन है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर नासिर के खिलाफ केस दर्ज किया। उप-निरीक्षक धर्मेंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और सीन ऑफ क्राइम की जांच के लिए विशेषज्ञों को सूचित किया गया। जिला पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी नासिर को गिरफ्तार कर लिया गया है, और मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।