पुलिस ने अवैध रूप में खनन में शामिल 2 ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ कर सीज किए

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | जिला पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के दिशा निर्देशानुसार अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के लिए गठित स्पेशल पुलिस टीम ने बजरी भरकर ले जाते हुए 2 ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त किया है। पुलिस की ये कार्रवाई विशेष जांच अभियान के दौरान सामने आई। जिसमें एक ट्रैक्टर ट्रॉली को महेंद्रगढ़ क्षेत्र तो दूसरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को गांव गुढ़ा, कनीना क्षेत्र से काबू किया गया। इनमें राजस्थान क्षेत्र से अवैध रूप से बजरी भरकर ले जाई जा रही थी। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर-ट्रालियों को पकड़कर खनन विभाग की टीम के माध्यम से सीज करवाया गया। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ की ओर से इस बारे में सभी थाना प्रबंधकों व चैकी इंचार्जों को सख्त निर्देश दिए हुए हैं।
कनीना-गुढा के समीप अवैध खनन से भरी काबू की गई ट्रैक्टर-ट्राली।