समाधान शिविर में सुनी गई जनसमस्या के निपटान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश ।

– वीरवार को आयोजित शिविर में प्राप्त हुई 36 शिकायत – एडीसी प्रदीप सिंह मलिक
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक की अध्यक्षता वीरवार को लघु सचिवालय के काफ्रैंस हॉल में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य आमजन की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान मौके पर करना रहा। अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने कहा कि जिला प्रशासन लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने और उनकी समस्याओं का समय पर निपटान सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत है। समाधान शिविर इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी शिकायतें और मांगें दर्ज कराईं। समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे जिनमें पुलिस, बरसाती पानी की निकासी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, बिजली, जल आपूर्ति और पंचायत विभाग शामिल थे। अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें प्राथमिकता से हल करने का आश्वासन दिया। कई लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई ताकि वे समय पर इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी नागरिक को अपनी समस्या के समाधान के लिए बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने कहा कि अधिकारी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाएं। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शिकायतों का निस्तारण पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से होना चाहिए।
अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने कहा कि जिला प्रशासन आमजन की सेवा के लिए पूरी तरह से समर्पित है। उन्होंने बताया कि वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में 36 शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिनके निवारण के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया है और साथ ही निर्देश दिए है कि आई हुई शिकायत का जल्द से जल्द समाधान करें। समाधान शिविरों के माध्यम से न केवल लोगों की समस्याओं का निवारण किया जा रहा है बल्कि जनता और प्रशासन के बीच विश्वास भी मजबूत हो रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपनी समस्याओं और सुझावों को प्रशासन तक खुलकर पहुंचाएं ताकि योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उन्हें मिल सके।
इस अवसर पर जीएम रोडवेज कुलदीप जांगड़ा, नगराधीश हिमांशु चौहान, डीआरओ रणविजय सुल्तानिया, डीएसपी पृथ्वी सिंह, डीडीपीओ मनीष मलिक, सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
_________________________________________