विशेष अभियान के तहत भजन मंडली कर रही सरकार की योजनाओं का प्रचार।

– दो अक्टूबर तक चलाया जाएगा प्रचार अभियान।
– आगामी 15 दिनों में करीब 180 कार्यक्रमों होंगे आयोजित।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला नूंह में सेवा पखवाड़ा के तहत विशेष प्रचार अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य सरकार की उपलब्धियों, नीतियों और जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना है। कार्यक्रम के दौरान विभागीय व सूचीबद्ध भजन पार्टियां गांवों व शहरों की कालोनियों में जाकर सरकार की योजनाओं के बारे में भजनों, गीतों व भाषणों के माध्यम से जानकारी देंगी।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र बजाड़ ने बताया कि यह विशेष प्रचार अभियान आगामी 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इस अभियान के तहत जिला के सातों खंडों व शहरी क्षेत्रों में करीब 180 कार्यक्रमों का आयोजन कर प्रचार-प्रसार का कार्य किया जाएगा। इस दौरान विभागीय नियमित एवं सूचीबद्ध भजन मंडलियां ग्रामीण क्षेत्रों के गांवों तथा शहरी वार्डों में पहुंचकर गीत-संगीत के माध्यम से सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगी। भजन पार्टियां मनोरंजक प्रस्तुतियों और लोक गायन शैली के जरिए जनता को न केवल योजनाओं और उपलब्धियों से अवगत कराएंगी, बल्कि उन्हें इनसे लाभ उठाने के लिए प्रेरित भी करेंगी। इस विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को विकासात्मक व लोकप्रिय योजनाओं के प्रति अधिक जागरूक बनाना है।