समृद्ध धरोहरों को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जाएगा – डॉ अरविंद शर्मा

– विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राज्य सुरक्षित स्मारक देहरा मंदिर, नूंह व टोम्ब कांप्लेक्स, तावड़ू के जीर्णोद्धार के कार्य का किया शिलान्यास।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा के विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत आज नारनौल-महेन्द्रगढ़ से विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कैथल, जींद, भिवानी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल व नूंह के 20 राज्य संरक्षित धरोहरों के 95 करोड़ रुपए से होने वाले जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण की परियोजना का शिलान्यास किया। इनमें दो राज्य सुरक्षित स्मारक जिला नूंह से संबंधित थे। प्रथम राज्य सुरक्षित स्मारक देहरा मंदिर, नूंह के जीर्णोद्धार पर 5 करोड़ 32 लाख 30 हजार व दूसरे राज्य सुरक्षित स्मारक टोम्ब कांप्लेक्स, तावड़ू के जीर्णोद्धार पर 1 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि खर्च होगी।
मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कार्यक्रम में जानकारी दी कि प्रदेश के 75 ऐतिहासिक धरोहरों पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, 33 स्मारकों व 42 टूरिस्ट कांप्लेक्स में स्वच्छता अभियान की मुहिम को शुरू किया जा रही है। आगामी दिनों में धरोहर स्थलों पर कार्यशालाओं व विरासत भ्रमण के माध्यम से आमजन, विशेषकर युवा वर्ग को आमंत्रित किया जाएगा, ताकि विरासत की हिफाजत मुहिम में वो अपनी जिम्मेदारी को अहसास कर सकें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपनी धरोहर सहेजने के संकल्प को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में गंभीरता से सिद्धि तक ले जाया जाएगा। सरकार प्रदेश में केंद्र व राज्य संरक्षित ऐतिहासिक स्थलों के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के बाद उन्हें पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित करेगी, ताकि देसी, विदेशी पर्यटक प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासतों से खुद को जोड़ सकें।
अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने कार्यक्रम के बाद पत्रकारों को बताया कि प्रदेश के विरासत एवं पर्यटन मंत्री ने जिला के दो प्रोजेक्ट के जीर्णोद्धार का कार्य का शुभारंभ किया है। इसके बाद यह राज्य सुरक्षित स्मारक पर्यटन के हिसाब बेहतर बन जाएंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सुरक्षित स्मारक देहरा मंदिर, नूंह के जीर्णोद्धार का कार्य हरियाणा राज्य सड़क एवं पुल विकास निगम द्वारा किया जाएगा तथा राज्य सुरक्षित स्मारक टोम्ब कांप्लेक्स, तावड़ू के जीर्णोद्धार का कार्य सीएसआर के माध्यम से करवाया जाएगा। इस अवसर पर राज्य सड़क एवं पुल विकास निगम के कार्यकारी अभियंता आदित्य देशवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।