नायब तहसीलदार ने वार्ड के आंगनबाड़ी भवन में किया पौधारोपण

0

-आज भोजावास में आयोजित होने वाले ‘सेवा शिविर’ में दूर की जाएगी आमजन की जमींन सम्बंधी समस्याएं
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना | ‘एक पेड़ मां’ के नाम अभियान को  गति देते हुए नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल ने कनीना के वार्ड आठ स्थित आंगनवाडी भवन में पौधारोपण किया। इस दौरान उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर पूजा खिंची व कार्यकर्ता एवं हेल्पर से स्वच्छता व सुरक्षा को लेकर जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार के सानिध्य में आगामी 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा जिसके अंतर्गत साफ-सफाई सहित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगीं। उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़े के तहत तैयार किए गए कैलेंडर के मुताबिक आज 19 सितंबर को सुबह साढ़े 9 बजे भोजावास के डाॅ भीमराव अम्बेडकर भवन में सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। जहां ग्रामीणों के जींन के इंतकाल, फर्द, म्यूटेशन, पैमाइश सहित विभिन्न प्रकार की समस्याओं का निदान किया जायेगा। शिविर का प्रारंभ सुबह साढ़े 9 बजे किया जाएगा और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान होने तक जारी रहेगा। इस मौके पर कानूनगो राजसिंह, पटवारी अनूप सुहाग, केशव, मनीष सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे।
कनीना-वार्ड आठ के आंगनवाड़ी भवन में पौधारोपण करते नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल व अन्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *