नगरपालिका प्रशासन विकास कार्यों को लेकर हुआ सतर्क

–नपा की बैठक में पारित करीब 150 कार्यों की सूचि जिला नगर आयुक्त को भेजी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना नगरपालिका क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर पालिका प्रशासन सतर्क व प्रयत्नशील हो गया है। इस बारे में हाल ही में आयोजित की गई बैठक में सभी 14 वार्डों के लिए पारित किए गए करीब 150 विकास कार्यों की सूचि जिला नगर आयुक्त को भेजी गई है। उनकी मंजूरी मिलने के बाद कार्यों पर कार्य शुरू होने की संभावना है। इस बारे में नगरपालिका कनीना की चेयरपर्सन डाॅ रिम्पी लोढ़ा ने बताया कि कनीना में सबसे बडी समस्या गंदे पानी के निकासी की है। होलीवाला जोहड से पानी निकासी कर उसे एसटीपी के रास्ते उसे पीपल वाली बणी में भेजे जाने की योजना तैयार की जा रही है। जिसके तैयार होने के बाद कनीना में जलभराव की समस्या नहीं रहेगी। इसके अलावा माणक वाली बणी में कचरा प्रबंधन संयंत्र स्थापित किया गया है जहां पर टेंडर लेने वाली एजेंसी ने अपना कार्य शुरू कर दिया है।
नपा सचिव कपिल कुमार ने कहा कि नगरपालिका क्षेत्र में सघन स्वच्छता अभियान जारी है। जो आगामी 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इसके लिए अधिकारी व कर्मचारियों की जिम्मेवारी तय की गई है। उन्होंने कहा कि नपा के सभी 14 वार्डों में सफाई की जा रही है वहीं पौधारोपण किया जा रहा है। विभिन्न वार्डों के अंतर्गत आने वाले स्कूलों व कनीना मंडी में अभियान चलाया जा रहा है।