रामासवमा विद्यालय कनीना के छात्र ने तैयार की एआई तकनीक आधारित वेबसाइट

0

-कठिन प्रश्नों के तत्काल जवाब ढूंढने में रहेगी आसानी
-बारहवीं कक्षा के छात्र धर्मेंद्र को प्राचार्य ने किया सम्मानित
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना | राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना में बृहस्पतिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्राचार्य सुनील खुडानिया ने बारहवीं कक्षा के छात्र धर्मेंद्र को कृत्रिम बुद्धिमत्ता ‘आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस’ में विशेष उपलब्धि हासिल करने पर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। छात्र धर्मेंद्र ने एआई वेबसाइट का सफलतापूर्वक निर्माण किया है। जिसे विद्यालय के लिए गौरव का विषय होने के साथ-साथ प्रेरणादायी भी माना जा रहा है। धर्मेंद्र ने बताया कि पढाई के दौरान जब उनके सामने कठिन प्रश्न आते तो उनके तत्काल सटीक जवाब प्राप्त करना उसके सामने चुनौती होता था। इस चुनौती को छात्र ने स्वीकार किया और वेबसाइट बनाने की ललक को अंजाम तक पंहुचाया। यह एआई वेबसाईट कृत्रिम बुद्धिमता की मदद से प्रश्नों के सही जवाब उपलब्ध कराती है। विद्यालय में कार्यरत कंप्यूटर विज्ञान के प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह ने कहा कि धर्मेंद्र ने उनके मार्गदर्शन में तकनीकी ज्ञान और दिशा हासिल की। जिसके आधार पर सीमित संसाधनों की परिस्थिति में एआई वेबसाईट जैसा कार्य पूरा करके दिखाया। उन्होंने कहा कि जिज्ञासा के साथ-साथ कड़ी मेहनत व उचित मार्गदर्शन से सफलता तक पंहुचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि धर्मेद्र की यह सफलता नव भारत निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। अन्य विद्यालयों के विद्यार्थी उनसे प्रेरणा ले रहे हैं। इस मौके पर विद्यालय के विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित थे।
कनीना-एआई वेबलाईट तैयार करने वाले छात्र धर्मेंद्र को सम्मानित करते प्राचार्य सुनील खुडानिया व प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *