जिला नूंह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ

– जिला परिषद चेयरमैन जान मोहम्मद, अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, नप नूंह चेयरमैन संजय मनोचा व भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बीवां स्कूल में पौधे लगाकर व श्रमदान कर किया पखवाड़ा का शुभारंभ
– आगामी 2 अक्टूबर तक जनभागीदारी से स्वच्छता, सेवा व जनकल्याणकारी गतिविधियां होंगी आयोजित
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आज जिला नूंह में सेवा पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ हुआ। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर चलाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में चलाए जाने वाले इस सेवा पखवाड़ा की शुरुआत बुधवार को खंड नूंह के गांव बीवां स्थित राजकीय मिडल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम से की गई। इस कार्यक्रम में जिला परिषद चेयरमैन जान मोहम्मद, अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, नगर परिषद नूंह के चेयरमैन संजय मनोचा व भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस सेवा पखवाड़ा अभियान के शुभारंभ अवसर पर गांव बीवां में सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा स्कूली बच्चों ने स्वच्छता व साफ-सफाई के संदेशों के साथ जागरुकता रैली निकाली और ग्रामीणों को स्वच्छता अपनाने, घरों के कूड़े का सही निपटान करने के प्रति जागरूक किया। साथ ही स्कूल में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें सभी अतिथियों ने स्कूल के प्रांगण में पौधे लगाए तथा इन पौधों को संरक्षित रखने का संदेश दिया।
चेयरमैन जान मोहम्मद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा शुरू हुआ है। इस सेवा पखवाड़ा के दौरान सभी ग्रामीण व स्कूली बच्चे यह प्रण लें कि वे प्रतिदिन कुछ समय समाज की सेवा के उद्देश्य से कार्य करेंगे। दूसरे लोगों की मदद करेंगे तथा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर काम करेंगे। इस दौरान सभी लोग अपने आसपास सफाई पर ध्यान दें तथा पेड़ लगाने जैसे कार्य करें। गांव बीवां को पूरी तरह साफ करने का बीड़ा उठाएं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर सेवा पखवाड़ा व स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रोहतक से की है। उन्होंने सभी का आह्वïान किया है कि वे इस पखवाड़ा के दौरान अपने आसपास साफ-सफाई की गतिविध्यिां आयोजित करें। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता आदि के बारे में जानकारी होनी चाहिए। बच्चों को जीवन में उनके कर्तव्य व डयूटी के बारे में भी जागरूक किया जाए। साथ ही बच्चों को धूम्रपान व नशे से बचने, पालीथिन आदि का उपयोग न करने, कूड़ा-कचरा इधर-उधर न डालकर उसका उचित निपटान करने के बारे में भी बताया जाए। इन सभी सामाजिक गतिविधियों पर मिलकर कार्य करेंगे तो इसके परिणाम भी काफी अच्छे आएंगे। सभी इस उद्देश्य से काम करें कि इस पखवाड़ा के दौरान अपने गांव को मॉडल गांव बनाना है। गांव के साथ आंनवाड़ी, स्कूलों, स्टेडियम, लाइब्रेरी, सामुदायिक भवन, चौपाल, गलियां आदि को पूरी तरह साफ-स्वच्छ बनाना है। प्रदेेश सरकार स्वच्छता के प्रति बहुत ही गंभीर है। यह अभियान आज से शुरु होकर आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान का उद्देश्य जनभागीदारी, स्वच्छता, सेवा और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को बढ़ावा देना है। सेवा पखवाड़ा अभियान के दौरान स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य आधारित गतिविधियां व एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। एडीसी ने आमजन से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की गई है, ताकि एक स्वच्छ और सुरक्षित समाज का निर्माण हो सके।
भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पूरे जिले में सेवा पखवाड़ा एवं स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन सेवा, समर्पण और राष्ट्रहित के लिए प्रेरणादायक है। उनके जन्मदिन को समाज सेवा और जनकल्याण कार्यों से जोड़ना वास्तव में नई सोच और सशक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम है। आगामी 2 अक्तूबर तक चलने वाले इस पखवाड़े में जिलेभर में स्वास्थ्य जांच शिविर, स्वच्छता अभियान, रक्तदान, पौधारोपण, जल संरक्षण, ग्रामीण जागरूकता रैलियां और विभिन्न सामाजिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। यह पखवाड़ा महात्मा गांधी की जयंती तक हमें समाज में सेवा और त्याग का वास्तविक संदेश देगा। इस अवसर पर गांव के सरपंच सुभाष ने सभी का स्वागत किया।