नगर परिषद नूह ने स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया

0

– स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए जनभागीदारी को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है स्वच्छता ही सेवा अभियान : सुरेंद्र सिंह
– स्वच्छता के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति की सक्रिय भागीदारी है जरूरी : अंकिता पुवार 
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | नगर परिषद नूह द्वारा आज स्वच्छता ही सेवा ए का शुभारंभ बड़े उत्साह, समर्पण और जागरूकता के साथ किया गया। अभियान का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए जनभागीदारी को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

अभियान की शुरुआत गौशाला रोड नूह से की गई, जहाँ नगर परिषद की टीम ने सफाई अभियान चलाकर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया। इसके बाद कार्यक्रम शहीदी पार्क में आयोजित हुआ, जहाँ सुरेंद्र सिंह ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने का संकल्प लिया। 

जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत यह अभियान समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वच्छता केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने आसपास के वातावरण को साफ-सुथरा बनाए रखे।

कार्यक्रम की नोडल अधिकारी एसडीएम अंकिता पुवार ने कहा कि स्वच्छता के साथ हरित वातावरण का निर्माण भी आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। स्वच्छता तभी सफल होगी जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति इसमें सक्रिय भागीदारी करेगा।

इसके उपरांत क्लीनलिनेस टारगेट यूनिट की सफाई कार्य की शुरुआत की गई। नगर परिषद का उद्देश्य है कि न केवल शहर को साफ-सुथरा बनाया जाए, बल्कि नागरिकों को भी सफाई में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाए। सभी नागरिकों से अपील की गई कि वे कचरे को निर्धारित स्थान पर डालें और स्वच्छता में सहयोग करें।

जिला नगर आयुक्त दलबीर सिंह,ने बताया कि यह विशेष अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। अभियान के तहत नूह शहर के सभी वार्डों, बाजारों, सार्वजनिक स्थलों और पार्कों में सफाई कार्य किया जाएगा। साथ ही नागरिकों को कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक का कम उपयोग और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा।

इस अवसर पर नगर परिषद के चेयरमैन संजय मनोचा, कार्यकारी अधिकारी गुलशन कुमार, सचिव मुकेश कुमार, जयपाल जून, आईईसी विशेषज्ञ आदिल हुसैन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed