22 सितंबर से लागू होगा “एक देश – एक टैक्स”, आम आदमी को मिलेगा लाभ: यशपाल बत्रा

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं गुरुग्राम के पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर यशपाल बत्रा ने कहा कि भाजपा का “एक देश – एक टैक्स” का वायदा आगामी 22 सितंबर से पूरी तरह पूरा होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि हाल ही में जीएसटी में किए गए बदलाव आम आदमी के लिए बड़ी राहत लेकर आए हैं।
झिरकलम कार्यालय नूँह में पत्रकार वार्ता के दौरान बत्रा ने कहा कि लग्जरी लाइफ जीने वाले लोगों के लिए टैक्स दरों में इजाफा किया गया है, जिसमें घुड़सवारी, सट्टेबाजी, कैसीनो, शराब जैसी चीजों पर 40 प्रतिशत तक टैक्स बढ़ाया गया है। इसके विपरीत रोजमर्रा की वस्तुओं जैसे दूध, दही, मक्खन पर टैक्स की दरें घटाई गई हैं। कई सामानों पर टैक्स 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत और 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब मूवी देखना और होटल में ठहरना भी पहले से सस्ता होगा।
जीएसटी कटौती में जीवन रक्षक दवाओं और स्वास्थ्य सेवाओं पर जीएसटी दरें कम की गई है। जिसकी वजह से स्वास्थ्य सेवाएं अब और सस्ती हो जाएंगी। इसके अलावा दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर जीएसटी दरें कम की गई है इससे आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी। वही खेती-बाड़ी से जुड़ी वस्तुओं पर जीएसटी दरें कम होने से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ लग्जरी और हानिकारक सामान पर उच्च जीएसटी दरें लागू रहेंगे जिसमें पान मसाला, सिगरेट और तंबाकू उत्पादों पर 40% की भारी जीएसटी दर लागू रहेगी।
प्रदेश प्रवक्ता ने आगे कहा कि जीवन रक्षक दवाओं को टैक्स फ्री कर दिया गया है, जिससे इलाज का बोझ आम आदमी पर कम होगा। इसके अलावा सीमेंट सहित कई जरूरी वस्तुओं पर भी टैक्स कम किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जो वायदा किया था, उसे अब पूरा किया जा रहा है और 22 सितंबर से लागू होने वाले इन बदलावों से रोजमर्रा की चीजों के दामों में कमी आएगी।
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग इन सुधारों को भी नकारात्मक नजरिए से देखते हैं, उनकी नियत में कमी है। पूर्व की सरकारों में टैक्स और सेस के नाम पर जनता से लूट की जाती थी, लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) को लेकर बत्रा ने कहा कि इसे “सेवा पखवाड़ा” के रूप में मनाया जा रहा है। इसमें रक्तदान शिविर से लेकर विभिन्न सेवा कार्य शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता केक काटने या डांस पार्टी के बजाय सेवा के कार्यों को प्राथमिकता देते हैं।
यशपाल बत्रा ने विश्वास जताया कि टैक्स सुधारों से आम आदमी को सीधा लाभ मिलेगा और “एक देश – एक टैक्स” की दिशा में भाजपा का संकल्प सफल सिद्ध होगा।