छात्र-छात्राओं को दांतों की नियमित देखभाल के लिए किया जागरूक
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना उपमंडल के गांव धनौंदा में पीएचसी के अंतर्गत आने वाले राजकीय प्राथमिक पाठशाला पाथेडा, धनौंदा, सिहोर तथा केमला के विद्यालयों में डेंटल हेल्थ चेकअप एवं जागरूकता कैंप आयोजित किए गए। जिनमें चिकित्सकों की टीम ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। एमडीएस डॉ. दीक्षा शर्मा विद्यार्थियों को नियमित ब्रुश करने, मीठी चीजों का संतुलित सेवन करने और समय-समय पर दांतों का चेकअप कराने की बात कही। इन कैंपों में सैकड़ों छात्र-छात्राओं के दांतों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें दांतों की देखभाल करने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर पवन कुमार,रीटा रानी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।