गांव से कनीना फार्म भरने गई 26 वर्षीय युवती हुई लापता
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के एक गांव से कनीना में फार्म भरने गई 26 वर्षीय युवती लापता हो गई। इस बारे में रोशन लाल ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी है जिसमें उन्होंने कहा कि उसकी 26, वर्षीय पुत्री बीती 11 सितंबर को सुबह करीब साढ़े 9 बजे घर से कनीना फार्म भरने के लिए गई थी। जो देर तक घर नहीं लौटी तो चिंतित परिजनों ने खोजबीन शुरू की। उसका मोबाइल फोन बंद मिलने से संपर्क नहीं हो रहा है। उन्होंने अज्ञात व्यक्ति पर युवती को छुपाकर रखने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।