बारिश के पानी से टूटे सडक मार्गों को दुरुस्त करने की मांग

0

-महेंद्रगढ़-कनीना स्टेट हाइवे सहित लिंक मार्ग हुए जर्जर
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना | बारिश के चलते महेंद्रगढ़-कनीना-कोसली स्टेट हाईवे 24 के साथ-साथ गावों को लिंक करने वाले सडक मार्ग खंडित होना शुरू हो गए हैं। जिनसे सडक हादसों की संभावना प्रबल होती जा रही है। कनीना-महेंद्रगढ़ सडक मार्ग एनएच 152 डी बुचावास तक कमोबेश टूट चुका है। रामपुरी रजवाहे उन्हाणी के समीप लीकेज साइफन तो महेंद्रगढ़ सिंचाई विभाग के विश्राम गृह के समीप डोहान नदी के पानी से सडक पूर्ण रूप से उखड गई है। इसी प्रकार दोंगडा अहीर से अटेली व महेंद्रगढ़ मार्ग जर्जर हो चुका है। कनीना-महेंद्रगढ़  मुख्य मार्ग से गुढा का लिंक मार्ग, कनीना से गाहडा संपर्क मार्ग भी जगह-जगह से टूट गया है। गहरे गड्ढे बनने से सडक दुर्घटनाओं की संभावना बन रही है। दोंगडा जाट के ग्रामीण मुकेश शर्मा, जोगेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह के अलावा वाहन चालक जितेंद्र शर्मा, राजेश कुमार, सुनील कुमार, राहुल मित्तल ने टूटे सडक मार्गों का जल्द ही नवीनीकरण करने की मांग की है। इस बारे में लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता नवल कुमार ने बताया कि महेंद्रगढ से अटेली वाया दोंगडा अहीर, कनीना-महेंद्रगढ़ मुख्य मार्ग से गुढा सडक की स्पेशल रिपेयर के टेंडर छोड़े जा चुके हैं। जिन पर शीघ्र ही कार्य शुरू किया जायेगा। अन्य सडक मार्गों का सर्वे कर एस्टीमेट बनाया जा रहा है। बरसात से धुली सड़कों को जल्द ही दुरुस्त किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *