विधायक दीपक मंगला के प्रयास से डाली जा रही हैं सिवरेज

0
  • जो कमी रह गई है उसका जल्द से जल्द किया जाएगा समाधान-दीपक मंगला विधायक पलवल

city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल |  पिछले कई वर्षों से सीवर की समस्या झेल रहे क्षेत्र के लोगों के अरमानों पर उस समय एक बार फिर पानी फिर गया। जब अभिनंदन लेन मे डाली गई नई सिवर लाइन मे लीकेज या टूट फूट के चलते उसके आसपास पानी भरने से पूरे रोड पर जगह-जगह गड्ढे बन गए। लोगों का कहना है कुछ ही दिनों में यहां सड़क बनने वाली है। ऐसे में सिवर लाइन में ऐसी बड़ी लापरवाही कहीं एक बड़ी समस्या को फिर से सामने न ला दे।  प्रदेश सरकार द्वारा आमजन को बेहतर सुविधा देने के लाख प्रयास किये जा रहे हैं। बावजूद इसके कुछ अधिकारियों और ठेकेदारों की नाकामी लोगों के गले का फांस बन जाती है। ऐसा ही एक मामला पलवल के अभिनंदन लेन मैं देखने को मिला है। जहां हाल ही में डाली गई सिवर लाइन में लीकेज अथवा टूट फूट की समस्या के चलते पाइप के आसपास जगह-जगह पानी भर गया है। जिसके चलते कई जगह गड्ढे होने के साथ-साथ सड़क बैठी दिखाई देती है। ऐसे में यहां बनाए जाने वाली नई सड़क से सुविधा की बजाए लोगों के लिए गले की फांस बनना साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। देर शाम यहां आसपास के लोग और पार्षद के साथ कनिष्ठ अभियंता भी पहुंचे। जेसीबी द्वारा खुदाई करने के बाद नई डाली गई पाइपलाइन के आसपास जल भराव मिला। जिसे देखकर साफ तौर पर अंदाजा होता है कि इस लाइन को डालते समय बड़ी लापरवाही ठेकेदार द्वारा बरती गई। मौके पर खड़े पार्षद अनिल गोसाई ने बताया कि पलवल विधायक दीपक मंगला के अथक प्रयास से पलवल वासियों को नई सिवर लाइन की सुविधा मिलने के लिए जगह-जगह पाइपलाइन डाली जा रही है। अभिनंदन लेन मे जिस तरह से लापरवाही सामने आई है। इसे लेकर यहां के लोग परेशान है। अब देखना यह होगा की विभाग द्वारा इस पर लीपा पोती कर मामले को दबा दिया जाता है या फिर ठेकेदार की लापरवाही को लेकर कोई कार्यवाही भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *