जल निकासी सुनिश्चित करने के लिए आफताब ने अधिकारियों की ली बैठक

-अधिकारियों संग मौके पर पहुंचे आफताब अहमद
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | सोमवार को कांग्रेस के नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने अधिकारियों संग बैठक कर मौके पर पहुंचे जहां जल निकासी सुनिश्चित करने पर बात हुई। बैठक में एस ई इरीगेशन आर के बत्रा,
एक्सईएन इरीगेशन मुकुल कथूरिया, हितेश एक्सईएन मैकेनिकल इंजीनियरिंग आदि सहित आकेड़ा, कोटला, मालब, मेवली, मुरादबास, दिहाना आदि के ग्रामीण मौजूद थे।
बैठक में विधायक आफताब अहमद ने अधिकारियों से कहा कि जल्द प्राथमिकता पर जल निकासी सुनिश्चित करने के प्रयास तेज करें और किसान को अगली फसल के लिए कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े। बैठक के बाद विधायक अधिकारियों संग कोटला झील पहुंचे जहां आसपास के जिम्मेदार लोग भी मौजूद थे। बैठक में इस बार पर जोर दिया गया कि पानी की निकासी का स्थाई समाधान किया जाए।
विधायक आफताब अहमद ने बताया कि लगभग 50 गांवों का पानी कोटला झील में आया है, झील पानी से लबालब भर गई है, अधिकारियों संग निर्णय हुआ है कि पानी निकासी तेज की जाए और इस पानी को नालों आदि में छोड़ा जाएगा।
2 पंप आज कोटला पंप हाउस में शुरू हो रहे हैं जो पानी को निकालने का काम करेंगे अन्य पंप भी जल्द शुरू होंगे। पिछली बार भी बुवाई नहीं हो सकी थी, अब मामला चाहे चंडीगढ़ ले जाना पड़े या आला अधिकारियों से संपर्क की बात हो हमारी कोशिश है कि सभी किसानों को उनके खेत अगली बुवाई के लिए उपलब्ध हों। 42 टयूबवेल पर काम भी जल्द चालू होने को है।
अधिकारियों ने विधायक को आश्वासन दिया कि 30 सितंबर तक जल निकासी सुनिश्चित करने का काम किया जाएगा। पूरे जिले में 81 पानी के पंप लगाकर जल निकासी सुनिश्चित की जा रही है। यमुना का जल स्तर धीरे धीरे वापस सामान्य हो रहा है।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि सरकार क्षति पोर्टल की तारीख को बढ़ाए और विशेष गिरदावरी कराकर किसानों को मुआवजा दे। उन्होंने कहा कि प्रति एकड़ 50 से 60 हज़ार रुपए तक मुआवजा मिलना चाहिए ताकि किसानों के नुकसान की भरपाई हो सके। सरकार महज घोषणा करके वाहवाही लेना बंद करें मुसीबत का समय है किसानों की मदद होनी चाहिए।