कमर दर्द से पीडित व्यक्ति ने चिकित्सक से ऑनलाइन परामर्श लेने के नाम पर गवाएं 75500
-पीड़ित नोताना के जोगेंद्र ने कनीना थाने में दर्ज कराई शिकायत
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कमर दर्द से कराह रहे एक ग्रामीण ने चिकित्सक से ऑनलाइन परामर्श के चक्कर में 75500 रुपये गंवा दिए। इस बारे में पीड़ित जागेंद्र वासी नोताना, विकास खंड कनीना ने कनीना सदर थाना पुलिस में शिकायत दी है। जोगेंद्र द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया कि उसकी कमर में दर्द रहता है। जिसके उपचार के लिए 23 अगस्त को एसएमएस जयपुर की महिला न्यूरो चिकित्सक का नम्बर सर्च कर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लिया। उसके कुछ देर बाद दूसरे नम्बर से काॅल आई जिसमें 5 रूपये गूगल पे से भेजने को कहा। उसके द्वारा 5 रुपये भेजने के बाद 27 अगस्त को उसके एचडीएफसी बैंक खाते से 75500 रुपये निकाले जाने का संदेश आया। उसने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए उपरोक्त राशि हड़पने की साजिश रचने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने ऑनलाइन रकम ऐंठने वाले व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।