कनीना में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में 110 जरूरतमंद व्यक्तियों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

-सेवा भारती की ओर से प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को आयोजित किया जाता है शिविर
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना मंडी स्थित लाला शिवलाल की धर्मशाला में रविवार को आयोजित मैडीकल जांच शिविर में 110 जरूरतमंद व्यक्तियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। सामाजिक संस्था सेवा भारती की ओर से आयोजित इस स्वास्थ्य जांच शिविर में रेवाडी के विभिन्न अस्पतालों से आए चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर दवा वितरित की। योगेश अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर में हृद्य रोग, नेत्र रोग, हड्डी एवं जोड रोग, स्त्री रोग, सामान्य रोग का उपचार किया गया। शिविर में ईसीजी, बीपी व ब्लड शुगर की भी जांच परामर्श दिया गया। उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित इस शिविर में हृद्य रोग विशेषज्ञ, सामान्य रोग विशेषज्ञ डाॅ राकेश केसरी, डाॅ जयश्री, डाॅ सत्यनारायण यादव सहित नेत्र रोग विशेषज्ञ रोहण वर्मा व तरूण कुमार की टीम ने मरीजों की जांच कर दवा वितरित की। शिवकुमार अग्रवाल ने बताया कि संस्था की ओर से प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमें अब तक हजारों जरूरतमंद व्यक्ति स्वास्थ्य लाभ ले चुके हैं। इस मौके पर सुरेश शर्मा, श्याम सुंदर महाशय, अमित सिंहल, दिनेश कुमार, नवीन मित्तल, प्रताप यादव, अशोक वर्मा, प्रवीन प्रीती, कृष्ण कुमार, पार्वती देवी,बबली उपस्थित थे।
कनीना-स्वास्थ्य जांच शिविर में मरीजों की जांच करते चिकित्सक।