उपायुक्त अखिल पिलानी ने सड़कों के सुधारीकरण व नवीनीकरण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश।

-विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सीएम हरियाणा को दी जिला से संबंधित विकास कार्यों की रिपोर्ट।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त अखिल पिलानी ने निर्देश दिए कि जिला नूंह की सीमा से गुजर रहे राष्ट्रीय व राज्यीय सड़क मार्गों के साथ-साथ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की उन सभी सड़कों के सुधारीकरण व नवीनीकरण का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए, जो बरसात या जलभराव के कारण क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इसके लिए एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य संबंधित विभाग त्वरित एवं उचित कार्यवाही सुनिश्चित करें।
उपायुक्त शनिवार को लघु सचिवालय सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में उपायुक्त ने जिला की विकासात्मक गतिविधियों की जानकारी दी और आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों की प्रभावी अनुपालना की जाएगी।
सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के निर्देश
उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), मार्केटिंग बोर्ड व शहरी स्थानीय निकाय के अधिकार क्षेत्र में आने वाली सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाया जाए ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग अपनी-अपनी सड़कों का सर्वेक्षण करें और बरसात व जलभराव से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार करें। सड़कों के सुधारीकरण और नवीनीकरण के दौरान निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए और समय-समय पर सैंपलिंग कराई जाए।
बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर व सौंदर्यीकरण पर फोकस
उपायुक्त ने कहा कि आमजन को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। विकासात्मक परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों के सौंदर्यीकरण पर भी पूरा ध्यान दिया जाए। विकास कार्यों में जहां कहीं भी अतिक्रमण है, उसे हटाकर कार्य पूरा किया जाए। साथ ही सड़कों के किनारे स्थित नालों का भी उचित सुधारीकरण कराया जाए।
इस अवसर पर जिला नगर आयुक्त दलवीर फोगाट, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रदीप सिंधु आदि मौजूद रहे।