नूंह डालसा ने बरसात से प्रभावित तीन परिवारों को पहुंचाई राहत

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) नूंह द्वारा बरसात से प्रभावित परिवारों को लगातार सहायता पहुंचाई जा रही है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सह सचिव, डालसा नूंह, नेहा गुप्ता के आदेशानुसार शनिवार को तीन परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई, जिनके मकान हाल ही में बारिश के दौरान ढह गए थे।
लगातार बरसात से जिले के कई जगहों पर मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए डालसा नूंह ने पीड़ित परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचाने का निर्णय लिया।
डालसा का उद्देश्य सिर्फ कानूनी सहायता तक सीमित नहीं
सीजेएम नेहा गुप्ता ने कहा कि डालसा का उद्देश्य केवल कानूनी सहायता देना ही नहीं है, बल्कि जरूरतमंद परिवारों को समय पर मदद उपलब्ध कराना भी है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति यदि कानूनी जानकारी या सहायता प्राप्त करना चाहता है तो निःशुल्क टोल-फ्री नंबर 15100 या डालसा नूंह हेल्पलाइन नंबर 01267-271172 पर संपर्क कर सकता है। सीजेएम नेहा गुप्ता स्वयं लगातार प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं और यह सुनिश्चित कर रही हैं कि कोई भी परिवार भूखा न रहे। सीजेएम के आदेश पर डालसा के पैरा लीगल वॉलंटियर (पीएलवी) सोनू वर्मा ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित परिवारों को राशन किट वितरित किए। इन किटों में आवश्यक खाद्य सामग्री शामिल थी, जो परिवारों के लिए तत्काल राहत का साधन बनी। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में डालसा हमेशा गरीब और पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और भविष्य में भी ऐसी परिस्थितियों में सहयोग जारी रहेगा।