17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक नूंह जिले में मनाया जाएगा सेवा पखवाड़ा

0

 – पखवाड़े के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान के रूप में होंगी विभिन्न गतिविधियां – एडीसी
– अतिरिक्त उपायुक्त एवं सीईओ जिला परिषद प्रदीप सिंह मलिक ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | अतिरिक्त उपायुक्त एवं सीईओ जिला परिषद प्रदीप सिंह मलिक ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाया जाएगा। इस अवसर पर नूंह जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने जिला परिषद कार्यालय के सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की।         

    अतिरिक्त उपायुक्त एवं सीईओ जिला परिषद ने कहा कि सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत जिले के चयनित गांवों में क्रमवार गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। 17 सितंबर को नालों की सफाई, 18 सितंबर को गलियों की सफाई, 19 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य परिसर की सफाई, 20 सितंबर को ग्रामीणों को प्रेरित कर जगह-जगह पड़े कूड़े के ढेर हटवाकर कचरा उठाने वाली गाड़ी में डालने की गतिविधि होगी। इसी प्रकार 21 सितंबर को ग्राम सचिवालय व पंचायत घरों में, 22 सितंबर को धार्मिक स्थलों पर, 23 सितंबर को शहीद स्मारकों पर, 24 सितंबर को खेल मैदानों में, 25 सितंबर को फिरनी व सार्वजनिक स्थानों पर तथा 26 सितंबर को जलघरों व अमृत सरोवरों की विशेष साफ-सफाई करवाई जाएगी।     

 उन्होंने कहा कि 22 सितंबर को गांवों में इनडोर जिम, योग एवं व्यायामशाला तथा स्ट्रीट लाइट जैसी सुविधाओं का उद्घाटन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिन महिला सांस्कृतिक केंद्रों का उद्घाटन पहले हो चुका है, उनमें विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। अभियान के तहत नशामुक्त परिवारों को मान्यता देकर उनके घरों पर विशेष प्लेट लगाई जाएगी। साथ ही सफाई कर्मचारियों, चौकीदारों और जल कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर डीडीपीओ, पंचायती राज विभाग के अभियंता, सभी बीडीपीओ, एबीपीओ, सरपंच व ग्राम सचिव मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *