बल्लभगढ़ की जनता ने विधानसभा चुनावों में लगाई थी विकास के नाम पर मोहर,जताया धन्यवाद।

–चुनाव के सभी वादों को करूंगा पूरा,
-हरिबिहार में चुनावी वायदे के अनुसार गलियों को RMC से पक्का बनाने की रखी आधारशिला- मूलचंद शर्मा, विधायक
City24news/ओम यादवफरीदाबाद|बल्लभगढ़ क्षेत्र के हरि बिहार कॉलोनी में नगर निगम द्वारा आरएमसी (रेडी मिक्स कंक्रीट) से बनने वाली 6 गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ बल्लभगढ़ से विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पंo मूलचंद शर्मा ने नारियल फोड़कर किया।
नगर निगम द्वारा लगभग 35 लाख रुपए की लागत से इन 6 गलियों का निर्माण कराया जाएगा।
इसके तैयार होने से स्थानीय निवासियों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी और क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी।
इस अवसर पर विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में चौमुखी विकास कार्य लगातार हो रहे हैं और जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
स्थानीय निवासियों ने इस विकास कार्य की शुरुआत पर खुशी जताई और विधायक एवं सरकार का आभार व्यक्त किया।
विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि चुनाव के समय किए गए सभी वादों को पूरा करूंगा और लगभग चल बल्लभगढ़ में चल रहे लगभग 90% कार्य पूरे हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि चुनाव के समय गलियों को बनाने का वादा किया था जिस कार्य का शुभारंभ आज हो चुका है उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ में कोई भी गली कच्ची नहीं रहने दूंगा।
इस मौके पर गणमान्यजनों में
भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, पार्षद योगेश शर्मा, पूर्व पार्षद बुद्धा सैनी, मास्टर राजकुमार, नवीन चेची,पवन, अरुण मित्तल, राजेन्द्र पहलवान , जेई विपिन ,अरुण द्विवेदी, अजयप्रकाश शर्मा, रोशन लाल पंडित, पवन कुमार, गौरव भाटी, सुशील धानक, सुरेन्द्र, धीरज लाल, हरिप्रसाद, किशन मास्टर, हरीराम, रामसिंह, मोतीलाल मास्टर, रामजी, के.पी. सिंह सहित अनेक स्थानीय लोग मौजूद रहे।