मतांतरण करवाने वाला आजम तीन दिन की पुलिस रिमांड पर।
 
                City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | महिला व उसके दो बच्चों का जबरदस्ती मतांतरण करवाने वाले मुख्यारोपी आजम निवासी गांव मालब को महिला थाना नूंह पुलिस ने शुक्रवार को अदालत में पेश किया। जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया गया। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस इस मामले की अन्य पहलुओं से भी जांच करेगी तथा इस मामले में कितने लोगों की संलिप्तता है, उसकी भी जांच की जाएगी।
बता दें कि नूंह शहर में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह 2008 में अपनी शादी के बाद से अपने पति छुट्टन के साथ नूंह में रह रही थी। उसका एक बेटा व एक बेटी है, लेकिन उसका पति उसे अकेली छोड़ गया। जिसका फायदा उठाकर मालब गांव निवासी आजम उसके संपर्क में आ गया और सहानुभूति दिखाते हुए तथा अपने आप को अकेला बताकर उसे अपने साथ रखने लगा। इस दौरान एक मौलाना ने महिला का निकाह आजम के साथ करवा दिया। जिसके बाद उस पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाया तथा उसके घर में रखे मंदिर व देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़ दिया। महिला थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर आजम व चार अन्य लोगों समेत पांच लोगों को हरियाणा गैरकानूनी धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम 2022 समेत विभिन्न धाराओं में नामजद किया। आजम को पुलिस ने वीरवार को ही गिरफ्तार कर लिया था, जिसे शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया।

 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                         
                                        