जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नूंह नेहा गुप्ता ने जलभराव से प्रभावित प्रभावित परिवारों से की मुलाकात।

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नूंह नहा गुप्ता ने जलभराव से प्रभावित गाँवों का दौरा किया। यह दौरा हाल ही में हुई भारी वर्षा के कारण उत्पन्न जलभराव की स्थिति का निरीक्षण करने के उद्देश्य से किया गया। साथ ही नेहा गुप्ता ने गुरुवार को प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी पीड़ा साझा की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि विधिक सेवा प्राधिकरण हर कदम पर उनके साथ खड़ा है और उन्हें निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि वे उचित मुआवजा और अन्य राहत हासिल कर सकें।
गाँव बिरसिखा में शिफान पुत्र तालीम की दीवार गिरने से दर्दनाक मौत हो गई थी। उनका मकान भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। शोक संतप्त परिवार से मिलकर नेहा गुप्ता ने सांत्वना दी और कहा कि प्रशासन से लेकर विधिक सेवा प्राधिकरण तक, हर स्तर पर उनके अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
इसी तरह गाँव रिठाट में एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे में बच्चों के पिता भी गंभीर रूप से घायल होकर बिस्तर पर हैं, जबकि परिवार की आजीविका पूरी तरह से रुक गई है। गुप्ता ने इस परिवार की नाजुक सामाजिक-आर्थिक स्थिति को देखते हुए उनके मामले को तत्काल संज्ञान में लेने, अधिकतम मुआवजा दिलवाने और अतिरिक्त राहत प्रदान करने की आश्वाशन परिवार को दिया।
नेहा गुप्ता ने कहा कि ऐसे समय में पीड़ित परिवारों को न्याय और राहत दिलाना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि कोई भी परिवार अपने अधिकारों से वंचित नहीं रहेगा और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।