सभी तहसीलों में म्यूटेशन संबंधी लंबित मामलों को जल्द निपटाएं अधिकारी – उपायुक्त अखिल पिलानी

0

– उपायुक्त ने की राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा
– दिए निर्देश कि तहसीलों, कार्यालयों में पारदर्शिता व समयबद्धता से करें कार्य
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह |उपायुक्त अखिल पिलानी की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सचिवालय में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें उन्होंने निर्देश दिए कि सभी तहसीलों में लंबित म्यूटेशन व दाखिल-खारिज से संबंधित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े। इसके साथ ही उन्होंने जिला में बाढ़ की स्थिति की भी संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट ली और कहा कि सरकार ने बारिश व जलभराव से प्रभावित करीब 189 गांवों के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल को ओपन किया हुआ है। अत: ग्रामीणों को इस बारे में सूचना दें तथा उनके नुकसान को ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपलोड करवाना सुनिश्चित करें, ताकि उनके नुकसान की भरवाई करवाना संभव हो सके। 

 उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के कार्यों में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करना अनिवार्य है। जनता से जुड़े मामलों का त्वरित निपटारा ही विभाग की पहली जिम्मेदारी है। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आमजन से सीधा संवाद स्थापित करें और लंबित मामलों को निर्धारित समयसीमा में पूरा करें। बैठक में भूमि संबंधी शिकायतों, नामांतरण, पुन: सर्वेक्षण कार्यों तथा न्यायालयों में लंबित मामलों की समीक्षा की गई और निर्देश दिए कि न्यायालय संबंधी मामलों को भी जल्द निपटाया जाए। इन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों को नियमित फील्ड विज़िट करने और जमीनी स्तर पर कार्य की स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी सहयोगात्मक भावना से कार्य करें, क्योंकि जिला प्रशासन नागरिकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए कृतसंकल्प है।

 इस अवसर पर एसडीएम नूंह अंकिता पुवार, एसडीएम फिरोजपुर झिरका लक्ष्मी नारायण, एसडीएम पुन्हाना कंवर आदित्य, एसडीएम तावडू जितेंद्र गर्ग, जिला राजस्व अधिकारी रणविजय सिंह सुल्तानिया, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो, पटवारी सहित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed