जमीन की खरीद-फरोख्त मामले में कप्तान की शिकायत पर केस दर्ज
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | जमीन की खरीद-फरोख्त मामले में कनीना सदर थाना पुलिस ने एक पूर्व सैनिक की शिकायत पर केस दर्ज किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गुढा निवासी कप्तान गंगासिंह ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने 1987 व 1999 में अलग-अलग 7 कनाल 4 मरला जमीन की खरीद की थी। 2024 में उन्हें मालूम हुआ कि ऑनलाइन रिकार्ड में ये जमीन उन्हीं मालिकों के नाम दर्शाई गई है। जिस पर उन्होंने मालिकों से मिलकर पुनः पंजीकरण के लिए एग्रीमेंट किया। इस दौरान बालकिशन ने मई 2025 में 98 वर्ग गज जमीन का पंजीकरण कराया। पंजीकरण कराने वाले मालिक ने उन्हें ये नहीं बताया कि 98 वर्ग गज भूमि कहां है। जून 2025 में बालकिशन ने कुछ युवकों को साथ लेकर उस जमीन में तारबंदी कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।