भारत विकास परिषद, नारायण शाखा फरीदाबाद की टीम महानायक अमिताभ बच्चन से मिली


–अमिताभ बच्चन जी को सम्मान-चिह्न एवं शॉल भेंट कर अभिनंदन भी किया।
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। भारत विकास परिषद, नारायण शाखा फरीदाबाद की टीम ने प्राइम फोकस स्टूडियो, गोरेगांव (मुंबई) में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया, जहाँ कौन बनेगा करोड़पति शो की शूटिंग सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर परिषद की टीम ने शो के माननीय होस्ट, महानायक अमिताभ बच्चन जी को सम्मान-चिह्न एवं शॉल भेंट कर अभिनंदन किया। बच्चन साहब ने सभी सदस्यों से आत्मीय संवाद किया तथा पूरे दल के साथ समूह छायाचित्र भी कराया। विशेष उल्लेखनीय यह रहा कि वे मंच से नीचे आकर स्वयं परिषद सदस्यों के साथ फोटो में शामिल हुए, जिससे सभी सदस्य अत्यंत प्रसन्न एवं गौरवान्वित हुए।
यह विशेष एपिसोड आगामी 08 सितंबर (सोमवार), रात्रि 9:00 बजे टेलीविजन पर प्रसारित हुआ, जिसे पूरे गर्व और उल्लास के साथ भारत विकास परिषद की जिला टीम एवं शाखा सदस्यों ने देखा। कार्यक्रम में नारायण शाखा की टीम का उत्साहपूर्ण प्रदर्शन सभी के लिए प्रेरणादायक रहा और शाखा को अनेकों शुभकामनाएँ प्राप्त हुईं।
पूरे आयोजन में सभी सदस्य हर्षोल्लास एवं उत्साह से सहभागी रहे। अंत में शाखा अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने विशेष रूप से विकास बंसल जी का आभार व्यक्त किया, जिनके मार्गदर्शन और सतत समन्वय से यह कार्यक्रम भव्य एवं सफल रूप से सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे शाखा अध्यक्ष प्रमोद वर्मा (इंजीनियर),विकास बंसल,राजीव पबरेजा, दिनेश शर्मा, देवेंद्र अग्रवाल(देबू),पंकज गर्ग, रोहतास, श्रीमती गीता रानी, श्रीमती पूजा बंसल, श्रीमती जुही वर्मा, श्रीमती रचना गोयल, श्री अतुल गोयल, कुमारी अदिति एवं श्रीमती सारिका अग्रवाल।
कार्यक्रम के पूर्व दिवस पर परिषद के सदस्यों ने सिद्धि विनायक मंदिर में दर्शन कर भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही कुछ सदस्यों ने मुंबई के प्रमुख दर्शनीय स्थलों जैसे मरीन ड्राइव, जुहू चौपाटी और गेटवे ऑफ इंडिया का भी भ्रमण किया।
शाम के समय गणेश भगवान के भव्य पंडालों में पूजा-अर्चना की गई तथा गणेश विसर्जन यात्रा में भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों, जैसे जोकर डांस एवं नृत्य प्रस्तुतियों का सभी ने भरपूर आनंद उठाया।