नगरपालिका कनीना में वाईस चेयरमैन का चुनाव आज
-चुनाव अधिकारी एसडीएम के दिशा-निर्देशन में होगा चयन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | नगरपालिका कार्यालय कनीना में बीती 11 अगस्त को सुबह 11 बजे हुए एफसीसी, फाइनेंस कांटेक्ट कमेटी चुनाव के करीब माहभर बाद आज छह सितंबर को वाइस चेयरमैन का चुनाव किया जाएगा। नपा सचिव कपिल कुमार ने बताया कि नपा चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढ़ा के दिशा निर्देशन एफसीसी का चुनाव पहले ही प्रयास में सफलतापूर्वक किया गया था। उन्होंने बताया कि एफसीसी कमेटी में छह सदस्य शामिल होते हैं जिनमें चेयरपर्सन, सचिव, एमई, वाइस चेयरमैन के अलावा दो पार्षद शामिल होते हैं। एफसीसी के लिए दो पार्षद वार्ड तीन से उषा यादव व नो से नितेष गुप्ता चुने गए थे। वाइस चेयरमैन का चुनाव आज शनिवार को चुनाव अधिकारी एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत की दिशा-निर्देशन में होगा। कमेटी के गठन के बाद नपा क्षेत्र में 50 लाख रुपये से एक करोड रुपये तक के विकास कार्य करवाए जा सकेगें। एसडीएम की ओर वाइस चेयरमैन चुनाव का एजेंडा दो मनोनीत सहित सभी 16 पार्षदों व क्षेत्र के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह, स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव, जिला नगर आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों को भेज दिया गया है। चुनाव को शांतिपूर्वक तरीके से करवाने के लिए जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, डीएसपी व एसडीएम को पत्र लिखा गया है। चुनाव में चेयरपर्सन व 14 वार्ड पार्षद हिस्सा लेगें। सर्वसम्मति से चयन न होने की स्थिति में चुनाव कराए जाएगें। वाईस चेयरमैन चयन के बाद नगर में विकास कार्य करवाने का रास्ता साफ व आसान होगा।