ट्रांसफार्मर से बिजली की तार काटकर चोरों ने मंदिरों से उड़ाया दानपात्र
-कनीना विकास खंड के गांव पोता में चोरों ने दिया घटना को अंजाम,श्रधालुओं में रोष
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | शातिर चोर आजकल किसानों की केबल-पाईप व फवारा छोड मंदिरों में दबिश देकर भगवान के दरबार को भी निशाना बनाने लगे हैं। जिससे श्रधालुओं में रोष पनप रहा है। ऐसा ही वाकया कनीना विकास खंड के गांव पोता में देखने को मिला। जहां ठाकुर जी मंदिर के पुजारी कृष्ण कुमार ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह तीन सितंबर को सुबह चार बजे मंदिर में पूजा के लिए गया तो मंदिर के दरवाजे खुले पड़े थे और दानपात्र गायब था। समीप ही बाहर निकल कर नूरखां मंदिर में जाकर देखा तो वहां रखे दानपात्र को कटर से काटा हुआ था। जिससे रुपये गायब थे। मंदिर में बिजली न होने की स्थिति में बिजली नियंत्रक को जाकर देखा तो वहां से बिजली की तार कटी हुई मिली। जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर पूरी प्लानिंग से आए थे जिन्होंने पूरे इत्मीनान से घटना को अंजाम दिया। इस घटना की जानकारी उन्होंने ग्रामीणों व पुलिस को दी। पुलिस ने मौका देखकर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दीहै। थाना इंचार्ज सजन सिंह वशिष्ठ ने कहा कि तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है वहीं डंप उठाए गए हैं। चोरों को शीघ्र ही काबू कर लिया जाएगा।