भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने कि जिला उपायुक्त से मुलाक़ात, क्षेत्र के कई अहम विषयों पर हुई चर्चा।

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | भाजपा नेता ने जिला नूँह में भारी बारिश के कारण जलमग्न क्षेत्रों से पानी निकासी, किसानों को पूर्ण मुआवजा देने आदि कई मांगों को उनके समक्ष रखा
अक्तूबर महीने में होने वाले तबलीगी जलसे स्थल से भी शीघ्र पानी निकासी का प्रबंध करने की अपील
सोमवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वि हरियाणा वक़्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने नूँह जिला उपायुक्त अखिल पिलानी, भा.प्र.से. से लघु सचिवालय, नूँह स्थित उनके कार्यालय में मुलाक़ात कर नूंह जिले में भारी बरसात के कारण जलमग्न क्षेत्रों, गांवों, कस्बों से पानी निकासी का समाधान करने तथा भारी वर्षा से नष्ट हुई फसलों की विशेष गिरदावरी कराकर किसानों को पूर्ण मुआवजा दिलाने का आह्वान किया।
हुसैन ने कहा कि इस बार किसानों के साथ साथ आम जन को भी भारी बारिश के कारण जान माल व फसलों का नुकसान हुआ है। लगभग सभी गांवों के कब्रिस्तानों व श्मशान घाट में पानी भरा हुआ है जिस से ग्रामवासियों को लोगों को दफनाने में भी बड़ी परेशानी हो रही है। स्कूल जलमग्न हैं, बच्चों को स्कूल जाने में भी दिक़्क़त हो रही हैं। क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थति उत्पन्न हो गई है। उन्होंने जिला उपायुक्त से उपरोक्त समस्याओं पर शीघ्र गंभीरता पूर्वक उचित कदम उठाने का आह्वान किया।
ज़ाकिर हुसैन ने जिला उपायुक्त से अक्टूबर महीने में अड़बर गाँव में होने वाले तीन दिवसीय जलसे स्थल से भी पानी निकासी का स्थाई प्रबंध करने पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।
जिला उपायुक्त ने चौधरी जाकिर हुसैन को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा रखी गई समस्याओं का वे स्वंय निरीक्षण कर जल्द समाधान करेंगे। वे सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी समस्याओं का निवारण करने के लिए ठोस कदम उठायेंगे।
बहुत जल्द जिला उपायुक्त स्वंय जलसा स्थल व नूंह जिले के जलमग्न इलाक़ों का दौरा कर निरीक्षण भी करेंगे । जलसा स्थल से पानी निकासी का जल्द स्थायी समाधान निकाला जाएगा।
ज़ाकिर हुसैन ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा लोगों के जान माल व फसलों के नुकसान के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल खोले जाने के लिए भी धन्यवाद व आभार जताया।