सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने नपा चेयरपर्सन के साथ आयोजित की बैठक
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | नगरपालिका कार्यालय कनीना में सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने नपा चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढ़ा, सचिव कपिल कुमार व पार्षदों से विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया। डाॅ बीआर अम्बेडकर जजा समिति के पदाधिकारियों ने नपा प्रशासन से अम्बेडकर भवन बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि इस बारे में नगर पालिका द्वारा 2022 में प्रस्ताव पारित किया गया था। नहर के साथ लगती भूमि पर अंबेडकर भवन व चार दिवारी के लिए टेंडर लगाया गया था। ये कार्य अभी तक पूरा नहीं हो सका। बैठक में दिलीप सिंह, सचिन रंगा, कृष्णा पूनिया,पवन कुमार, राजेंद्र सिंह, बलबीर सिंह, रामेश्वर सिंह,पार्षद नीलम, देशराज,योगेश यादव, नरेंद्र फौजी, दीपक चैधरी, मनीष,होशियार सिंह सहित गणमान्यजन उपस्थित थे।