जमीन से सटाकर रखे गए बिजली नियंत्रक उपकरण के करंट की चपेट में गाय की मौत

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | बारिश के मौसम में जमीन से सटाकर रखे गए बिजली नियंत्रक के संपर्क में आने से सोमवार को एक गाय की मौत हो गई। कनीना में गाहडा रोड पर बिजली नियंत्रक उपकरण बिल्कुल जमीन से सटाकर रखे हुए हैं। जिनसे हादसा होने की संभावना रहती है। सोमवार को सुबह के समय बारिश के दौरान एक गाय बिजली नियंत्रक उपकरण के करंट की चपेट में आई जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना पर गो रक्षकों व नागरिकों ने रोष जताया है। उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों से बिजली नियंत्रक को जमीन से उठाकर एवं सुरक्षा कवच प्रदान कर लगाने की मांग की है। दिलचस्प बात है कि नागरिकों ने हाल ही में कनीना में आयोजित जनसभा में प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के सामने भी इस समस्या को रखा था जिन्होंने शीघ्र ही समस्या से निस्तारण का आश्वासन दिया था।
कनीना-करंट की चपेट में आकर मरी गाय।