सीढ़ी से गिरकर 30 वर्षीय प्रवासी मजदूर की मौत
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में पिछले समय से रह 30 वर्षीय एक प्रवासी मजदूर की गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा करवा परिजनों को सौंप दिया। इस बारे में प्रेमपाल वासी रिसोली, तहसील बिनसी, जिला बदायूं, यूपी ने कनीना शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पुत्र तेज सिंह उर्फ शेर सिंह पिछले समय से कनीना में रहकर मेहनत-मजदूरी का कार्य कर रहा था। रविवार सायं वह सीढ़ी से गिर गया। जिसे चोटें आई थी। उसे उप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। थाना इंचार्ज रविंद्र सिंह ने बताया कि प्रेमपाल की शिकायत पर सोमवार को इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा करवा कर परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।