मारपीट कर घायल करने के छह आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

-तीन को लिया रिमांड पर तो तीन को भेजा जेल
City24news/सुनील दीक्षित 

कनीना | कनीना के गांव धनौंदा में घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट करने के मामले में कार्रवाई करते हुए शहर थाना पुलिस टीम ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना इंचार्ज रविंद्र सिंह ने बताया कि एसपी पूजा वशिष्ठ के दिशा-निर्देशन में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान धनौंदा निवासी धनसिंह, बजरंग, पवन और बोन्द कलां निवासी गौरव, चिंटू, बजरंग के रूप में हुई है। आरोपियों को कनीना स्थित एसडीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां तीन आरोपियों धनसिंह, पवन व गौरव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ओर तीन आरोपियों बजरंग, चिंटू व बजरंग को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस बारे में शिकायतकर्ता सुखविन्द्र वासी धनौन्दा ने शिकायत में बताया कि वह हैदराबाद एक कम्पनी में काम करता है। वह कम्पनी से छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। 18 अगस्त को दोपहर में वह आराम कर रहा था। समय करीब दो बजे उसके गांव के लड़के 8-10 अन्य लडको सहित उसके घर के अंदर घुस गए, उनके हाथो में डंडे, लोहे की राड व कुल्हाड़ी थी और घर में घुसते ही लाठी डंडा व राड से हमला कर दिया, जिन्हें पहले उसकी माता को चोटें मारी। इसके बाद उसे हथियार के बल पर घर से बाहर गली में ले आए, जहां पर पहले से ही 4-5 अन्य लडके 4-5 मोटर साईकल लिए हुए खड़े थे। सभी मिलकर लाठी डंडो व कुल्हाड़ी से उसे मारने पीटने लगे, जिससे मेरे दोनों पैरों व बाएं हाथ पर चोटे आई। भीड जुटती देख वे वहां से फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *