एचसीएस महावीर सिंह को आईएएस पदोन्नत करने पर जांगिड समाज ने जताई खुशी

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | विश्वकर्मा जांगिड समाज के गौरव एवं कुरूक्षेत्र जिले के एडीसी महावीर प्रसाद जांगिड़ को हरियाणा सरकार द्वारा आईएएस पद पर पदोन्नत करने पर जांगिड समाज के प्रतिनिधियों ने खुशी जताई है। समाज के जिला अध्यक्ष अशोक पैकन ने कहा कि महावीर सिंह 2002बैच के एचसीएस अधिकारी हैं। जिन्होंने अब तक विभिन्न पदों पर रहते हुए अपनी सवाएं दी हैं। उन्होंने वर्ष 2010 में नगर निगम एवं 2018-19 में नारनौल में बतौर एडीसी के रूप में सेवाएं दी थी। सरकार द्वारा उनकी पदोन्नति करने पर जांगिड़ समाज के राजेंद्र कुमार आर्य, ब्रह्मदत्त जांगिड़,मुकेश नंबरदार कनीना,प्रदीप कुमार,वीरेंद्र सिंह,सुरेंद्र सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया है।
कनीना-पीपी साइज फोटो महावीर सिंह।