झाड़ली धाम पर मेला,  जागरण, भंडारा ओर रागिनी कंपीटिशन 2 सितंबर को 

0

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के गांव झाड़ली में “झाड़ली धाम” पर श्रीश्री 1008 पाबूजी महाराज की स्मृति में  आगामी 2 सितंबर को विशाल मेला,रात्रि जागरण,भंडारा ओर दिन के समय रागिनी कंपटीशन का आयोजन होगा जिसकी तैयारियां जोरो पर है । यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक प्रशांत भगत झाड़ली धाम ने बताया कि इस समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर यतेंद्र राव, बसपा के अत्तरलाल, समाजसेवी डॉ लालचंद जोशी,समाजसेवी बलवान फौजी होंगे। इसके अलावा जिला पार्षद लीलाराम कबाड़ी,डॉ रवि शर्मा, प्रधान गौड़ सभा कनीना,उपप्रधान बुद्धिप्रकाश शर्मा, उपप्रधान सुरेश वशिष्ठ, चेयरमैन अजमेर सिंह दांगी एसडीएम स्कूल छितरोली होंगे। प्रशांत भगत ने बताया कि रात्रि जागरण के लोक गायक राकेश किलोइया, रौनक किलोइया,रजनी शर्मा एंड पार्टी,रितिक शर्मा,पूनम तेतरवाल ओर तन्नू चौधरी होंगी। दिन के समय जयदीप खानपुरिया,राजेश शर्मा मिंटू,ओर धर्मेंद्र खोरड़ा आदि गायक अपनी प्रस्तुति देंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *