बैंक कर्मचारियों ने स्कूल प्रांगण में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

-विभिन्न प्रजाति के 300 पौधे लगाए
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | बैंक कर्मचारियों ने पौधारोपण कर विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है। भारतीय स्टेट बैंक की जिला स्तरीय शाखा के मुख्य प्रबंधक रामनिवास नरवाल, सचिन, योगेश व रवि कुमार ने सनातन धर्म उत्थान समिति के संयोजक हेमंत शर्मा द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारनौल व जीपीएस पटीकरा के स्कूल में विभिन्न प्रजाति के 300 पौधे लगाए। रामनिवास नरवाल ने विद्यार्थियों से कहा कि वृक्ष हमारे मित्र हैं। वे हमें शुद्ध प्राणवायु प्रदान करते हैं वहीं लकडी देते है। उन्होंने विद्यार्थियों से ‘‘पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ’’ का संदेश देते हुए विद्यार्थियों से कहा कि वे प्रकृति संरक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों द्वारा पेड लगाने में किए गए सहयोग की सराहना की। विद्यालय के शिक्षकों ने भी पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए रचनात्मक कार्यों में सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, मुख्याध्यापक सहित शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
कनीना-राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण करते बैंक कर्मी।