“हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान” के अंतर्गत डीसी ने किया लघु सचिवालय क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण

समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार चल रहे 11-सप्ताहीय “हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान” के सफल क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने हेतु आज जिला उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय परिसर एवं इसके आस-पास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस मौके पर एसएसवीपी प्रशासक फरीदाबाद अनुपमा अंजलि, एसएसवीपी एस्टेट अधिकारी-1 नवीन कुमार, एसएसवीपी एस्टेट अधिकारी-2 विकास ढांडा एवं एसडीओ राजपाल उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि फुटपाथ, ग्रीन बेल्ट, सड़कों और मुख्य मार्गों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाए, ताकि क्षेत्र को पूर्ण रूप से स्वच्छ एवं व्यवस्थित रखा जा सके। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल सरकारी स्तर तक सीमित न रहकर जनसहभागिता से ही सफल होगा। इसलिए आम नागरिकों को भी स्वच्छता बनाए रखने में योगदान देना चाहिए।
डीसी विक्रम सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लघु सचिवालय सहित सभी सार्वजनिक स्थलों पर नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि स्वच्छता के प्रति अनुशासन और जागरूकता दोनों को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि “हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान” का उद्देश्य केवल शहर को साफ-सुथरा बनाना नहीं है, बल्कि नागरिकों में स्वच्छता को लेकर जिम्मेदारी और जनभागीदारी की भावना भी विकसित करना है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि परिसर एवं आसपास के क्षेत्र पूरी तरह स्वच्छ और व्यवस्थित हों।
उन्होंने बताया कि आने वाले सोमवार को वह स्वयं सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय परिसर और इसके आसपास के क्षेत्रों का वह दोबारा निरीक्षण करेंगे। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि समयबद्ध तरीके से सफाई कार्य पूरा किया जाए।
उन्होंने अधिकारियों को यह भी कहा कि ग्रीन बेल्ट में पौधों की देखभाल, नियमित घास कटाई और कचरे के उचित निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही मुख्य मार्गों और सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी न फैले, इसके लिए सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी समयबद्ध तरीके से लगाई जाए।
उपायुक्त ने जिला प्रशासन की ओर से नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता को आदत और जिम्मेदारी दोनों बनाएं। गली, मोहल्लों और सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी न फैलाएं तथा प्लास्टिक एवं अन्य कचरे को निर्धारित स्थान पर ही डालें।
“हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान” के तहत आने वाले हफ्तों में जिला प्रशासन समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों मंद सफाई की प्रगति की समीक्षा करेगा और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।