राजकीय माध्यमिक विद्यालय उलेटा में मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया।


City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | राजकीय माध्यमिक विद्यालय खेड़ली दौसा एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ा खलीलपुर और राजकीय माध्यमिक विद्यालय उलेटा में मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया जिसमें आचार्य राजेश ने कहा कि भारतीय परंपरागत खेल हमारे जीवन का आधार है खेलों से हमारा जीवन सुनहरा अवसर मिलता है मेजर ध्यानचंद हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है जिन्होंने भारत को ओलंपिक में तीन बार विजय पताका लहराई। आचार्य राजेश ने बताया कि
खेलों का शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से महत्व है, क्योंकि ये हृदय व मांसपेशियों को मजबूत बनाते हैं, तनाव कम करते हैं, आत्मविश्वास बढ़ाते हैं, और टीम भावना व नेतृत्व जैसे सामाजिक कौशल विकसित करते हैं. नियमित रूप से खेल खेलना मोटापे, डायबिटीज जैसी बीमारियों से बचाता है, शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखता है और जीवन में संतुलन व अनुशासन सिखाता है। इस अवसर पर रणधीर, अशोक कुमार डी. पी. शरद सौभाग्यं हेड मास्टर वेदपाल, मोहन मास्टर खेड़ा खलीलपुर, मनोज संस्कृताचार्य, सीमा पूनिया प्राचार्य, जीतराम हेड मास्टर, संदीप कुमार योगाचार्य और ग्राम पंचायत के लोग भी उपस्थित रहे।