तीर्थंकर सुपार्श्वनाथ का गर्भ कल्याणक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया।


City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | पर्वराज पर्युषण पर्व पूर्ण निष्ठा,आस्था,श्रद्धा, के साथ मनाये जा रहा है । श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर नगीना में भक्तजनों ने जैनधर्म के सातवें तीर्थंकर सुपार्श्वनाथ का गर्भकल्याणक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया । प्रातकालीन मंदिर जी में पुजारियों के द्वारा तीर्थंकर सुपार्श्वनाथ की 108 स्वर्ण ,रजत ,रत्न जड़ित मंगल कलशों से विशेष प्रक्षाल व शांतिधारा की। उक्त जानकारी सर्वजातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष रजत जैन ने देते हुए बताया की तीर्थंकर सुपार्श्वनाथ को अक्षत,नैवेद्यं, पुष्पं, जलं, चंदनं, धूप पूजन सामग्री के अष्ट द्रव्यों के अर्क अर्पित कर विशेष पूजा अर्चना की गई । गर्भ कल्याणक की खुशी में मंदिर जी का सारा परिसर तीर्थंकर सुपार्श्वानाथ के जयघोषों से गुंजायमान हो गया।
संध्याकालीन सभा के कार्यक्रम:- आधुनिक व पारंपरिक वाद्य यंत्रों की सहायता से मां जिनवाणी व भगवान पुष्पदंत की विशेष आरती व स्तुति की गई। वाद्य यंत्रों की सहायता से भक्तिमय भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनियों व गायककारो के द्वारा गाए गए भक्तिमय भजनों से सारा वातावरण भक्तिमय रस से ओतप्रोत हो गया।
मां जिनवाणी का किया पठन- पाठन- वाचन पाठ :- रात्रिकालीन सभा में परम ,पावन, पवित्र, पुण्य, पूजनीय धार्मिक ग्रंथ मां जिनवाणी का पठन -पाठन- वाचन पूर्ण निष्ठा, श्रद्धा, आस्था, लगन,समर्पण व भक्तिभाव के साथ सामुहिक रुप से किया गया। जिसमें उत्तम मार्दव धर्म के बारे में विस्तार से बताया । इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन, महावीर प्रसाद जैन, सुनील जैन, हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन के पूर्व जिला अध्यक्ष व बुजुर्ग पुरोधा महावीर प्रसाद जैन नम्बरदार,रामनाथ जैन,आदिश जैन,सुनील जैन, प्रदीप जैन, बृजमोहन जैन, किशन जैन,राकेश जैन, समाजसेवी रजत जैन,चिराग अमित जैन मेडिकल स्टोर, सचिन जैन,अनिल जैन मेडिकल स्टोर, रोमी जैन,ऋषभ जैन,ओम प्रकाश जैन, महेर चंद जैन,नरेंद्र जैन,शुभ जैन,अरहंत जैन,याशिका जैन,विशाखा जैन,सुमन जैन,वीणा जैन, रतनमाला जैन,कुसुम जैन, सरोज जैन आदि उपस्थित