ककराला के एसडी विद्यालय में बैंकर्स ने किया पौधारोपण

-विभिन्न प्रजाति के सैकड़ों पौधे लगाए
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-कपूरी मार्ग स्थित एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में बैंकर्स ने पौधारोपण कर विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। भारतीय स्टेट बैंक की जिला स्तरीय शाखा के मुख्य प्रबंधक हरजीत सिंह ने कहा कि वृक्ष हमारे मित्र हैं। वृक्ष हमें शुद्ध प्राणवायु प्रदान करते हैं वहीं लकडी देते है। हरजीत सिंह ने विद्यार्थियों से ‘‘पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ’’ का संदेश देते हुए विद्यार्थियों से कहा कि वे प्रकृति संरक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उनके सानिध्य में विद्यालय प्रांगण में विभिन्न प्रजाती के करीब सैंकडों पौधे लगाए गए। ईधर बरसात के मौसम में छात्र-छात्राओं की ओर से पौधारोपण कर देखरेख करने भी संकल्प लिया गया है। विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों की इस पहल की सराहना की है। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों में जागरूकता बढती है। विद्यालय के शिक्षकों ने भी
पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ाने में सहायक होते हैं। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के अध्यापकों एवं छात्रों ने भी वृक्षारोपण में भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर प्राचार्य ओमप्रकाश, सीईओ आरएस यादव सहित शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
कनीना-एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला के प्रांगण में पौधारोपण करते बैंक कर्मी।