फरीदाबाद में गणेश चतुर्थी पर भव्य भजन संध्या, राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष हुए शामिल


City24news/ओम यादव
फरीदाबाद। हरियाणा के राज्यपाल प्रो.असीम कुमार घोष व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मित्रा घोष ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर आज फरीदाबाद के सेक्टर-12 में आयोजित भव्य भजन संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने एवं उनकी धर्मपत्नी ने संध्या आरती कर भगवान गणेश का आशीर्वाद भी लिया।
कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु, गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक मूलचंद शर्मा, पूर्व मंत्री सीमा त्रिखा, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा एवं राजकुमार वोहरा, मंडलायुक्त संजय जून, उपायुक्त विक्रम सिंह तथा पुलिस कमिश्नर सत्येंद्र कुमार गुप्ता, एसडीएम अमित कुमार और डीसीपी उषा भी मौजूद रहे।
राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन समाज में भाईचारे, एकता और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देते हैं।