राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर करेंगे तीन दिवसीय खेल कार्यक्रम का शुभारम्भ

City24news/संजय शर्मा
फरीदाबाद। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर पूरे देश के साथ-साथ जिला फरीदाबाद में भी 29 से 31 अगस्त 2025 तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों के साथ मनाया जाएगा। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी जिला के अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने दी।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में दिनांक 29 अगस्त 2025 (पहला दिन) को सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर, फरीदाबाद में कार्यक्रम की शुरुआत मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि एवं शपथ ग्रहण से होगी। इसके साथ ही हॉकी मैच और एथलेटिक्स इवेंट्स का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर होंगे। विशेष अतिथि के रूप में हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, खाद्य आपूर्ति राज्य मंत्री हरियाणा राजेश नागर, विधायक मूलचंद शर्मा, विधायक धनेश अदलखा और विधायक सतीश कुमार फागना उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के दूसरे दिन खेल परिसर, सेक्टर-12 फरीदाबाद में ब्रह्मकुमारी संस्था द्वारा “Magic of Meditation in Sports” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिले के सभी खेल केंद्रों के खिलाड़ी भाग लेंगे। इसी दिन इंडोर स्टेडियम सेक्टर-31 में बास्केटबॉल एवं तलवारबाजी के मैच भी होंगे।
इसी क्रम में 31 अगस्त को खेल परिसर, सेक्टर-12 फरीदाबाद में साइक्लोथॉन रैली का आयोजन जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय सहकारिता राज्य मंत्री भारत सरकार कृष्णपाल गुर्जर होंगे। विशेष अतिथि के रूप में विधायक मूलचंद शर्मा, विधायक धनेश अदलखा और विधायक सतीश कुमार फागना कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
यह तीन दिवसीय कार्यक्रम जिले में खेलों को प्रोत्साहित करने एवं खिलाड़ियों को प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।