पिस्टल से फायर कर जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने गठित की तीन टीमें

-गोली लगने से घायल हुए कोटिया के व्यक्ति का जाना हालचाल
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के गांव कोटिया में एक व्यक्ति पर पिस्टल से फायर कर जानलेवा हमला करने के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने तीन पुलिस टीमों का गठन किया है जो अपराधियों की तलाश में जुट गई हैं। गोली लगने से घायल हुए कोटिया गांव के व्यक्ति ऑटो चालक धर्मेंद्र के घर पंहुचकर एसपी ने उनका हालचाल जाना ओर परिजनों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि आरोपियों को शीघ्र ही काबू कर लिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने शिकायतकर्ता धर्मेंद्र से भी बात की। पीडित धर्मेंद्र ने अपनी एसपी को बताया कि 25 अगस्त को रात करीब दो बजे जब वह अपने घर पर सोया हुआ था तब उन्हें जोरदार आवाज सुनाई दी। नींद से जागकर देखा तो उनकी जांघ से खून बह रहा था और गोली का एक हिस्सा उनकी चारपाई पर पड़ा था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने के इरादे से उन पर गोली चलाई थी। उनकी शिकायत पर कनीना सिटी थाना पुलिस ने केस दर्ज किया था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तुरंत पुलिस की तीन विशेष टीमें गठित कीं। जिनमें सिटी थाना, सदर थाना व सीआइए शामिल हैं। ये टीमें न केवल आरोपी की खोजबीन कर रही हैं, बल्कि क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की भी सघन जांच कर रही हैं। इस दौरान सदर थाना इंचार्ज सजन वशिष्ठ, सिटी थाना प्रबंधक रविन्द्र सिंह, अनुसंधान अधिकारी सतीश कुमार भी मौजूद थे।
कनीना-गोली लगने से घायल हुए कोटिया के व्यक्ति का हालचाल जानती एसपी पूजा वशिष्ठ।