तावडू नगर पालिका द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित, स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत हरियाणा शहर स्वच्छता कैंपेन 2025 के तहत आज तावडू नगर पालिका सीमा क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व से अवगत कराना तथा अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान जिला आईईसी विशेषज्ञ आदिल हुसैन ने स्वयं वृक्षारोपण कर लोगों को स्वच्छता एवं हरियाली का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वृक्ष जीवन का आधार हैं और पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण बेहद आवश्यक है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों, मोहल्लों और सार्वजनिक स्थानों पर अधिक से अधिक पेड़ लगाएँ, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिल सके।
इस अवसर पर नगर पालिका टीम से नमन मेंदीरत्ता, भारत भूषण सहित अन्य कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे और सबने मिलकर वृक्षारोपण में भागीदारी की। उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि वे अपने लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करेंगे और दूसरों को भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करेंगे।